जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।बता दे आज दिल्ली में जदयू राष्ट्रकार्यकारणी और राष्ट्र परिषद की बैठक है ऐसे में ललन सिंह ने बैठक से पहले इस्तीफा दे दिया है। जानकारी यह भी मिल रही है कि जदयू के राष्ट्र अध्यक्ष ललन सिंह आज कार्यकरणी की बैठक में अपने इस्तीफा को पेश करने वाले हैं। वहीं जदयू के अंदर लगभग एक ही धारणा है कि पार्टी की कमान नीतीश कुमार के हाथों में रहे।
ऐसे में यह देखना होगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की पद को कौन संभालेगा। बता दे की बीते दिनों लगातार जहां इस बात की अटकले तेज थी। यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है वही ललन सिंह ने खुद इस बात को मीडिया के सामने आकर खारिज किया था,लेकिन अब ललन सिंह के इस्तीफे की बात पक्की हो गई है और सामने आ चुकी है।