मोतिहारी में ओवरब्रिज के नीचे फंसा हवाईजहाज,देखने वालों की लगी भीड़।

Patna Desk

मोतिहारी के नेशनल हाईवे के पिपराकोठी चौक पर अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई जब हवाई जहाज की बॉडी पिपराकोठी ओवरब्रिज मे फस गई फिर क्या हवाई जहाज को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। हवाई जहाज के फंसने के चलते एनएच पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। वहीं प्लेन को एक बड़ी ट्रक लोडी से ले जाया जा रहा था।जब ये घटना हुई।

दरअसल हवाई जहाज को किसी कबाड़ व्यवसाय ने मुंबई से हुई नीलामी में खरीदा था।  जिसे मुंबई से असम एक बड़ी ट्रक लोडी से लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पिपराकोठी में एनएच  28 पर गोपालगंज के तरफ से आने वाली वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पार कर मुजफ्फरपुर की ओर जाना होता है।  हवाई जहाज लदा ट्रक पिपराकोठी के पास ओवरब्रिज के नीचे से निकल रहा था तभी वह वहां फंस गया। ड्राइवर ने फसी ट्रक को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वह असफल रहे और इसे देखते हुए वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग हवाई जहाज को देखने पहुंचे।काफ़ी मस्कत के बाद हवाई जहाज को ओवरब्रिज के नीचे से हटाया गया और लोगों की भीड़ को समाप्त किया गया।

Share This Article