सरकारी विद्यालय की किताबों का बंडल कबाड़ी के जुगाड़ गाड़ी पर, वीडियो वायरल उठे सवाल।

Patna Desk

 

असरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में प्रखंड युवा रजत अध्यक्ष शंकर यादव मिर्जापुर भदरखा सड़क पर किताब लदे एक जुगाड़ गाड़ी को रोककर पूछताछ करते दिख रहे हैं पूछताछ में जुगाड़ गाड़ी चालक ने मिर्जापुर मध्य विद्यालय से किताब खरीदने की जानकारी दे रहा है। वायरल वीडियो के संबंध में युवा राजद अध्यक्ष ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी पर सरकारी विद्यालय के नई किताबें कई बंडल में बंधा हुआ था। जुगाड़ गाड़ी को रोककर मिर्जापुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमकांत झा को इसकी सूचना देने पर प्रधानाध्यापक श्री झा वहां पहुंचे । आगे राजद अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने हमें कुछ दूर हटकर ले गया और समझा कर कहा कि विभाग के द्वारा विद्यालय में पहले से रखी किताबें हटाने का निर्देश की चिट्ठी प्राप्त है। इसलिए हम इसे कवाड़ी को दे रहे हैं। इतना कह कर श्री झा ने जुगाड़ गाड़ी को जाने के लिए कह दिया। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करना चाह तो बात नहीं हो सकी। वहीं प्रधानाध्यापक सह निकासी व्यन पदाधिकारी हेमकांत झा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त किताबें हमारे विद्यालय का नहीं है ।हलांकि वायरल वीडियो शिक्षा विभाग की पोल खोलती नजर आ रही है और क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बरहाल जो हो पर सरकारी किताबों को इस तरह से बेचना एक सवालिया निशान तो खड़ा करता है ।

Share This Article