जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जेहल प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर अमृत कोविड केयर की शुरूआत, मुफ्त में होगी जांच

PR Desk
By PR Desk

नवादा। ज़िला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व जेहल प्रसाद यादव की चौथी पुण्यतिथि पर अमृत कोविड केयर सेंटर की शुुरुआत की गई, इस सेंटर पर कोरोना की मुफ्त जांच की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर राजद नेता विभा देवी, युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रेमा चौधरी विधायक प्रकाशवीर, जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव , ज़िला पार्षद अशोक यादव , बृज यादव , व अन्य ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

राजद नेता विभा देवी ने बताया कि जेहल जी नवादा के लोगों के विकास के लिए हमेशा आगे रहे। उन्होंने जिले के विकास के लिए कई बड़े फैसले लिए, जिसका लाभ आज लोगों को मिल रहा है। राजद नेत्री ने बताया कि जेहल प्रसाद की कोशिश थी कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

कोविड सेंटर की हुई शुरुआत

युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रेमा चौधरी ने कहा स्व. जेहल प्रसाद जिस तरह के आम लोगों की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहे। हमें खुशी है कि उनकी पुण्यतिथि पर विश्व की सबसे बड़ी आपदा कोरोना की जांच के लिए अमृत कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है। यहां निःशुल्क कोरोना जांच की जाएगी। जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा।

Share This Article