तीसरे दिन टीएमबीयू में प्रदर्शन जारी, बीसीए समेस्टर-6 का फॉर्म भरने को लेकर हंगामा।

Patna Desk

 

भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तीसरे दिन भी छात्र छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा, प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का मांग है कि उन लोगों का बीसीए सेमेस्टर- 6 का फॉर्म भरने दे, आक्रोशित छात्रों का कहना है कि डेंगू के कारण बच्चे क्लास नहीं कर पाए थे, जिसके कारण एग्जाम सही नहीं गया, इसी के कारण से किसी का एब्सेंट हुआ तो कोई एग्जाम में फेल हो गए आक्रोशित छात्र-छात्राएं वीसी से मिलने पहुंचे, लेकिन वीसी से उनकी मुलाकात नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक भवन गेट पर जमकर हंगामा किया, मामले को लेकर जब छात्र-छात्राओं ने वीसी के पीआरओ का कहा तो उन्होंने बताया कि आवेदन नहीं मिला है, जबकि बुधवार को छात्र-छात्राओं ने आवेदन देने वक्त का रिसीविंग भी रखा है। जबकि प्रमोटेड छात्र छात्रों का कहना है आवेदन सबमिट की गई थी, लेकिन वीसी के पीआरओ आवेदन से इनकार कर रहे हैं जिसके बाद से छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय में आंदोलन जारी है बीते तीन दिनों से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीएसए सेमेस्टर- 5 के प्रमोटेड छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं, उन लोगों का साफ तौर पर मांग है कि डेंगू के वजह से दर्जनों बच्चे क्लास नहीं कर पाए, जिसके कारण सही से पराई नही हो पाई, इसी कारण बच्चों का परीक्षा सही नहीं गई, जिसके कारण वह लोग प्रमोटेड हो गए। छात्र-छात्राओं का कहना है कि बीसीए 4- 5 सेमेस्टर का एग्जाम नहीं हुआ है ना ही इसमें बच्चे हैं, सिर्फ 4- 5 सेमेस्टर में वही बच्चे शामिल है जो पिछले बार प्रमोटेड हुए थे, वहीं उन्होंने आगे बताया कि सेशन भी लेट हो रहा है। अगर हमलोग की मांग पूरी नहीं होती है तो हमलोग लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे।

Share This Article