सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI जांच कराने और पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांफर करने को लेकर रिया के अपील को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। वहीं इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मुंबई पुलिस को CBI जांच में सहयोग करने के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद अब दिल्ली-मुंबई-पटना में हलचल तेज हो गई है।
दरअसल कोर्ट के द्वारा सुशांत सिंह मामले में CBI जांच के आदेश देने के बाद CBI के SIT की मीटिंग दिल्ली में शुरू हो गई है। NEWS PR की सुत्रों के अनुसार मीटिंग में एसआईटी हेड मनोज शशिधर के अध्यक्षता में कई CBI अधिकारियों के बीच बैठक चल रही है। इस बैठक में सीबीआई के तीन सिनियर IPS अधिकारी, ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर, आईपीएस गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव मौजूद रहे।
आपको बात दें कि इस बैठक में शामिल अधिकारी सुशांत सिंह राजपूत अत्महत्या मामले की जांच करने वाले है। बताया ये भी जा रहा है कि सीबीआई के हेडक्वार्टर में चल रही इस एसआईटी की मीटिंग में सुशांत सिंह मामले की जांच को लेकर रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। ताकी इस मामले को कैस लेकर जांच किया जाए।