सुशांत सिंह राजपूत मामले में गुरुवार को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और फैसले में इस जांच को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। बता दें आपको कि इसके बाद अब सीबीआई ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आई है उसके अनुसार से दिल्ली में सीबीआई के हेड क्वार्टर में इस मामले में गठित एसआईटी की टीम ने मीटिंग की है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में टीम ने अपनी रणनीति तैयार की है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि अगर सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी तो उन्हें कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों का पालन करना होगा।
इस बीच बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि यदि सीबीआई टीम 7 दिनों के लिए आती है, तो उन्हें स्वचालित रूप से संगरोध से छूट दी जाएगी और यदि वे सात दिनों से अधिक अवधि के लिए आते हैं, तो उन्हें हमारी ईमेल आईडी के माध्यम से छूट के लिए आवेदन करना होगा और हम उन्हें छूट देंगे।