अयोध्या में होने वाले श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह है कल यानी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिस कारण कल का दिन खास है।
ऐसे में रोहतास जिला प्रशासन खासकर एहतियात बरत रही है जिसे लेकर आज संवेदनशील इलाकों में पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई बता दे की फ्लैग मार्च में सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सी ओ अनामिका कुमारी ,नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, डालमिया नगर थानाध्यक्ष खुशी राज सहित नप इओ रमन कुमार तथा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी
दअरसल कल होने वाले श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है ऐसे में आज अनुमंडल पुलिस प्रशासन की तरफ से डेहरी के एसडीएम तथा ए एसपी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला ।
बता दे कि यह फ्लैग मार्च डेहरी थाने चौक से शुरू होते हुए डेहरी बाजार 12 पत्थर, अंबेडकर चौक ,जख्खी बीघा स्टेशन रोड सहित तमाम सवेंदनशील इलाके इलाकों में भ्रमण कर वापस थाने में आकर समाप्त हुआ।
डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों में निकाला गया है संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है।
वहीं उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस महाउत्सव को सभी लोग संयम तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें । किसी भी तरह की सूचना व जानकारी हो तो अनुमंडल पुलिस प्रशासन से साझा कर सकते हैं।