भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100वीं जयंती के अवसर पर बिहार विधान मंडल परिषद में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार समिति कई मंत्री मौजूद रहे।
इस अवसर पर बिहार के उन विभूतियां जिनका राज्यकिय समारोह आयोजित किया जाता है उस पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन राजपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। इस अवसर पर बिहार गीत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन और जननायक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित गीतों का गायन भी किया गया।
इसके पश्चात देश रत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समिति विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी ऊर्जा श्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित सभी गणमान्य उपस्थित रहे।