NEWSPR DESK- सदर अस्पताल बिहारशरीफ के एसएनसीयू से 17 जनवरी की रात में एक नवजात शिशु को तथाकथित बिचौलिए के सहयोग से निजी अस्पताल में ले जाये जाने के प्रकरण को लेकर आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
उनके द्वारा एसएनसीयू , लेबर रूम, ओपीडी, प्रसव पूर्व जाँच केंद्र (ANC) आदि जाकर रिकॉर्ड को देखा गया। उन्होंने 17 जनवरी को घटना के समय ऑन ड्यूटी सभी कर्मियों की जबावदेही निर्धारित कर कार्रवाई का निर्देश दिया।सीसीटीवी कैमरे की भी जानकारी ली गई।
बताया गया कि सीसीटीवी के डीवीआर में 4 दिनों का ही बैकअप उपलब्ध है।जिलाधिकारी ने इसकी क्षमता बढ़ाकर कम से कम 15 दिनों का बैकअप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अस्पताल में एक वर्ष से अधिक अवधि से कार्यरत सभी सिक्युरिटी गार्ड को बदलने का निर्देश दिया गया।अस्पताल परिसर में बिचौलिए के रूप में सक्रिय कुछ तथाकथित आशा को चिन्हित किया गया है। अन्य को भी चिन्हित करते हुए सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।