सब मेरे बेटे को फंसा दिया गलत केसे में, बचा लीजिए, रोती हुई मां पहुंची SP के पास

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर बेटे पर गलत मुकदमा दर्ज कर फसाए जाने को लेकर सुल्तानगंज के उपनगर सभापति नीलम देवी एसएसपी आनंद कुमार से मिली, उन्होंने एसएसपी को दिए आवेदन में बताया कि मेरे पुत्र अंकित कुमार को चार नंबर को हुए रंजीत पर गोली कांड मामले में झूठे तरीके से मेरे पुत्र को फंसा दिया है ।

 

उन्होंने पुलिस प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य भी उपलब्ध करवाया है उपसभापति नीलम देवी का कहना है कि रंजीत यादव उर्फ कनबुच्छा यादव का सुल्तानगंज में आतंक है एवं कई आपराधिक इतिहास भी रहा है। 4 नवंबर को रंजीत यादव उर्फ कनबुच्छा यादव पर गोलीबारी हुई थी, मामले में तीन अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

इस मामले में उपसभापति नीलम देवी के पुत्र अंकित पर भी मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर गुरुवार को अंकित के माता-पिता एसएसपी आनंद कुमार से मिले। उन्होंने एसएसपी से बताया कि इस इस कांड में हमारे पुत्र की संलिप्ता नहीं है।

 

आवेदन के पेन ड्राइव में साक्ष्य को संघनन भी किया है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि हमारे पुत्र पर कोई आपराधिक इतिहास नहीं है अंकित बीटेक की पढ़ाई कर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं जो झूठे केस में फंसा कर जिंदगी खराब करने की कोशिश की जा रही है।

 

मेरे पुत्र अंकित कुमार निर्दोष है, इस बात का प्रमाण मेरे द्वारा आवेदन के साथ पेन ड्राइव को देखने से स्पष्ट पता चलेगा मामले को देखते हुए एसपी आनंद कुमार ने जांच का भरोसा दिलाया है सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घाट रोड में गंभीर कांडों के आरोपी रंजीत कुमार यादव उर्फ कनबुच्छा को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी।

 

जिसमें रंजीत यादव गंभीर रूप से घायल हुआ था, उसे फौरन इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, अस्पताल में इलाज के बाद घायल की स्थिति खतरे से बाहर आया। बता दे कि रंजीत यादव नगर परिषद के पूर्व सभापति एवं वर्तमान पार्षद दयावती देवी का पति है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज पुलिस मौके पर पहुंची, इधर एसएसपी के निर्देश के बाद उस वक्त फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच भी किया था। पूरा मामला राजनीतिक से लेकर जुड़ा बताया जा रहा है।

Share This Article