भागलपुर रेलवे स्टेशन पर से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है जहाँ एक व्यक्ति आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि अगर भागलपुर जमालपुर की मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुई तो मैं यहीं पर जान दे दूंगा, मामला मालदा डिवीजन के भागलपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशन का है जहां इस शख्स ने साफ तौर पर कहा है कि वाणिज्य विभाग इंजीनियरिंग विभाग और ऑपरेटिंग विभाग तीनों मिलकर जनता का शोषण करती है उन्होंने यह भी कहा कि शौचालय में रेलवे विभाग द्वारा निशुल्क शौचालय जाने की बात कही गई है लेकिन यहां महिलाओं से ₹10 करके यहां के ठेकेदार लेते हैं कई जगहों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है यह दिक्कतें यात्री वर्षों से झेल रहे हैं लेकिन अभी तक इस पर अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है वहीं उन्होंने कहा अगर हमारी बातें रेलवे विभाग नहीं सुनती है तो मैं आमरण अनसन पर बैठा हूं मैं यहीं पर जान दे दूंगा.