उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने सदस्यों से प्राप्त आपत्ति पर की सुनवाई।

Patna Desk

 

नालंदा जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आपत्ति की सुनवाई जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त और जिला परिषद के कई सदस्यगण मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज करने हेतु 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। इस तिथि को निर्धारित संख्या में सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई। आपत्ति की सुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि दर्ज कराई गई आपत्ति की जांच की जाएगी और उसके बाद आदेश पारित कर सभी संबंधित सदस्यों को संसूचित किया जाएगा।

Share This Article