सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित।

Patna Desk

 

रोहतास,सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में सोमवार को शहर के मुख्य बस पड़ाव में वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर के दौरान काफी संख्या में निजी एवं सरकारी बस चालकों के नेत्र, स्वास्थ्य आदि की जांच की गई तथा उन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श भी प्रदान किया गया। बता दें कि सड़क सुरक्षा के महत्व पर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा 15 जनवरी से आगामी 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन किया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना में होने वाले जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। इसी क्रम में आज शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप स्थित मुख्य बस पड़ाव में भी वाहन चालकों के नेत्र जांच हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने बताया कि सड़क सुरक्षा के इस मासिक कार्यक्रम के दौरान लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर कला जत्था एवं नाट्य कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है तथा वाहन चालन एवं ओवरलोडिंग को लेकर विशेष जाँच अभियान भी चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर का आयोजन कर वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य की जाँच की गई है। साथ हीं ट्रक, ऑटों एवं बस चालकों को ड्राईवर रिफ्रेशर ट्रेनिंग के साथ फर्स्ट एड एवं पीएचटी पर प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, एमभीआई संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article