एनओसी प्राप्त होने के बाद डीपीआरओ को सूचित नहीं करने पर कैमूर के दो बीपीआरओ से स्पष्टीकरण करने का आदेश जारी।

Patna Desk

 

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक सोमवारीय बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। ⁠बैठक में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु दो पंचायतों से अंचल से एनओसी प्राप्त होने के उपरांत जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सूचित नहीं करने हेतु प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। प्रतिवेदन के अभाव में सर्पदंश से मृत आश्रितों को अनुदान राशि मिलने में हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक को अपेक्षित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। बैठक में ⁠ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत ज़िले में चयनित वैसे 75 लाभुक जो दो किस्त प्राप्त करने के बावजूद विभागीय निर्देशानुसार औद्योगिक कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं उनका तृतीय किस्त रोक दिया गया है वैसे लाभुकों का जाँच करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ व मोहनियां को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त ,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article