राजस्व कर्मचारी ने मृत प्रधानाध्यापक की कराई ‘दूसरी शादी’।

Patna Desk

 

औरंगाबाद,गोह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, देवकुंड में शंकर चौधरी प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित थे। महीनों दिन पूर्व उनका निधन हो गया। निधन होने तक उनकी एक ही पत्नी थी। उनके मरने के बाद अब उनकी दो पत्नियां हो गईं। मरने के बाद दूसरी शादी कराने का कारनामा किया है, हथियारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी विनय सिंह ने। दरअसल, प्रधानाध्यापक शंकर चौधरी के निधन के बाद उनकी पत्नी सिताबी देवी ने अंचल कार्यालय में पारिवारिक सूची बनाने के लिए करीब एक माह पहले आवेदन दिया।पीड़ित सिताबी देवी पारिवारिक सूची को लेकर लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाती रही, लेकिन राजस्व कर्मचारी कुछ न कुछ बहाना बनाकर टालता रहा। इस दौरान गुरुवार को राजस्व कर्मचारी ने जो पारिवारिक सूची बनाकर दी, उसमें शंकर चौधरी की पत्नी सिताबी देवी व दूसरी पत्नी का नाम सेम्फुल देवी के नाम दर्ज किया।यानी कि पारिवारिक सूची में दो-दो पत्नियों का नाम दर्ज कर दिया। अंचल कार्यालय में भीड़ देख जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने कहा कि बिना जांच किए ही कर्मचारी ने शिक्षक की मौत के बाद उनकी दूसरी शादी करा दी है। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी महिला पहले से ही है शादीशुदा-राजस्व कर्मचारी ने जिस महिला का नाम दूसरी पत्नी के तौर पर दर्ज किया है, वह पहले से ही शादीशुदा है। उसके पति का नाम शिव चौधरी है। मृतक की पत्नी ने राजस्व कर्मचारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति शंकर चौधरी के मरने के बाद मैंने मृत्यु प्रमाण बनवाया जिसमे पत्नी के नाम मे सिताबी देवी ही अंकित है। बने हुए मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ मैंने कोर्ट एफिडेविट भी जमा किया था, लेकिन राजस्व कर्मचारी ने मनमाने तरीके से दूसरी पत्नी का नाम दर्ज कर दिया है।

शिव चौधरी के है तीन बेटे व दो है बेटियां-जिस महिला सेम्फुल देवी का नाम शंकर चौधरी की पत्नी के तौर पर राजस्व कर्मचारी ने दर्ज किया है, उस सेम्फुल देवी के पति शिव चौधरी का घर बन्देया थाना क्षेत्र के साव बिगहा गांव में है। वह फिलहाल देवकुंड में जमीन खरीदकर वही घर बना कर वही रह रहे है।

उनके तीन बेटे और दो बेटियां है। इनमें सूरज कुमार, गोलू कुमार, चिंटू कुमार, केशम देवी व मीणा कुमारी शामिल है। पुत्र सूरज कुमार व पुत्री केशम देवी की शादी हो गई है।

क्या कहते है सीओ-इस सबंध में सीओ मुकेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।

Share This Article