कैमूर,एक इंटरमीडिएट के छात्र ने कोटा में पढ़ाई करने के लिए अपने अपहरण के एक झूठी कहानी रची। इंटरमीडिएट की परीक्षा देने निकला परीक्षार्थी अपहरण की झूठी कहानी बनकर कोलकाता पहुंच गया और इसकी जानकारी परिजनों को दिया। जिसके बाद परिजन उक्त मामले में थाने में पहुंचे और थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र के बरामद को लेकर कार्रवाई में जुट गई और छात्र को कोलकाता से बरामद कर भभुआ थाने लाया गया। छात्र ने पिता से 2 लाख रुपये ऐठने के लिये खुद अपहरण की साजिश रची थी। जिसका शनिवार को कैमूर पुलिस ने खुलासा किया है । बरामद किया गया छात्र भगवानपुर थानाक्षेत्र के पहड़िया गांव निवासी रामजी साह का बेटा प्रिंस कुमार बताया जाता है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले इंटरमीडिएट छात्र को कोलकाता से बरामद किया गया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ छात्र भागा था। छात्र कोलकाता भागा हुआ था और उसने बताया कि कोटा में पढ़ाई करने के लिए अपने पिता से दो लाख रुपये लेने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी।एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।