13 से 15 फरवरी तक कैमूर में मेघ गर्जन के साथ हो सकती है बारिश, सावधान और सतर्क रहें किसान।

Patna Desk

 

 

 

13 फरवरी यानी मंगलवार से 15 फरवरी यानी गुरुवार तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मौसम की स्थिति काफी खराब हो सकती है। 13 फरवरी से 15 फरवरी तक कैमूर, रोहतास समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है और इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम को लेकर जारी किए गए अलर्ट में मौसम विभाग में बताया है कि 13 फरवरी से 15 फरवरी तक कैमूर जिला समिति अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। इसको देखते हुए किसान भाई अलर्ट रहे हैं। गौरतलब है कि जिन किसानों ने गेहूं समेत उन फसलों का पटवन कर लिया है। उन किसानों को बारिश होने के बाद उनकी फसल पर असर पड़ेगा।

Share This Article