भागलपुर: माघी पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर के गोनुधाम माघी पूजा समिति के द्वारा भव्य दंगल का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर की गई, जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष लड्डू यादव के अलावे गांव के मुखिया सरपंच एवं दर्जनों समाज सेवी ने सामूहिक रूप से फीता काटकर इस दंगल कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जिसमें देश के हर कोने से महिला एवं पुरुष पहलवान इकट्ठा हुए, बिहार के अलावे छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश आसम अरुणाचल प्रदेश के दर्जनों महिला और पुरुष पहलवान ने अपना जौहर दिखाया । वही इस दंगल में भागलपुर व भागलपुर के आसपास के हजारों लोगों की भीड़ देखी गई ,प्रयागराज से आई रोशनी ने साधना को मात देकर इस आयोजन का खीताब अपने नाम किया वही महाराष्ट्र से आए काला चीता और उत्तर प्रदेश से आएगा गामा ने बिहार के दीपक को पानी पिला दिया, उत्तर प्रदेश से आये गामा ने अपना प्रदर्शन कर सबों को दांतों तले उंगली चबाने को मजबूर कर दिया, इस दंगल कार्यक्रम को देखने तकरीबन हजारों लोगों की भीड़ उम्र पड़ी थी प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे वही कार्यक्रम का संचालन खुद मेला अध्यक्ष लड्डू यादव कर रहे थे।