पूर्व विधायक का बेटा चोर निकला, सुपौल पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह का किया उद्भेदन

PR Desk
By PR Desk

अजय सिंह

सुपौल। जिले कि पुलिस ने एक बड़े अंतरजिला चोर गिरोह का उद्भेदन किया है , साथ ही सुपौल जिले के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय शराब तश्कर गिरोह का भी उद्भेदन किया गया है।
दरसअल पुलिस अधीक्षक सुपौल के कार्यालय कि ये तस्वीर बयां कर रही है कि सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है,जहाँ आठ अपराध कर्मी अपना मूँह छुपाते हुई अपने द्वारा किये गये अपराध की बात कबूल रही है।

प्रेस वार्ता में चोरी की घटना और अपराधियों केो बारे में बताते एसपी।


जिसमे पहला मामला स्कूलों में चोरी से जुड़ी है, दरसअल पिछले दिनों 11 अगस्त को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाण्डे पट्टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने जदिया थानां में स्कूल में चोरी की घटना की लिखित शिकायत की थी, जिस शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने अनुसंधान कर अंतरजिला गिरोह के तीन चोरों को धर दबोचा। गिरफ्तार चोर में से एक राकेश कुमार पिता कृत्यानंद सरदार , साकिन डपरखा, त्रिवेणीगंज जो त्रिवेणीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक अमला सरदार का बेटा है। गिरफ्तार चोर के पास से कई समान बरामद हुये हैं। साथ ही चोरी की घटना में सभी अपराध कर्मियों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है।

पूर्व विधायक के बेटा और उसके साथी।


वही दूसरा मामला ग्रामीण क्षेत्रों में अबैध शराब तस्करी का है, जिस बाबत पुलिस अधीक्षक सुपौल मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतलाया कि बहुत ही शातिराना तरीके से जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में शराब की तस्करी करते हुई पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया हैं, मामले की तफ्तीश में पता चला कि ये शराब तश्कर पुलिस की आंख में धूल झोकते हुई इस काम मे एम्बुलेंस का सहारा लेता था, लेकिन सुपौल जिले की चौकन्नी पुलिस ने इनके मंसूबो को कामयाब नही होने दिया। इस गिरोह का तार बंगाल से जुड़ा हुआ है। सभी अपराध कर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, इस गिरोह के उद्भेदन करने बाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात भी पुलिस कप्तान ने बतलायी।

शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपी।
Share This Article