अजगैविनाथ मंदिर महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार

Patna Desk

 

 

भागलपुर:  सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में महाशिवरात्रि के लेकर एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा 208फिट का धर्म ध्वज लगाते हुए पुरे मंदिर परिसर में एल ईडी लाईट एंव टाइल्स मार्वल लगाकर दुल्हन की तरह सजाया गया है, साथ ही अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरा ने महाशिवरात्रि को लेकर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी उत्तरवाहनी गंगा का जल बैधनाथधाम स्थानीय पुरोहित के द्वारा भेजा गया है जो इस गंगा जल से महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ मईया पार्वती के विवाह कार्यो के पुजा पाठ में उपयोग होगा इसकी तैयारी पुरे धुमधाम से हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी किया जा रहा है| स्थानीय थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा भी मंदिर परिसर से पुरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रहीं हैं, नगर परिषद के द्वारा भी साफ सफाई युद्ध स्तर से की जा रहीं हैं|

Share This Article