भागलपुर : पीरपैती प्रखंड क्षेत्र के बारा पंचायत के गांधीनगर वार्ड नंबर 4 में जल नल योजना रहने के बावजूद भी सालों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। विधायक से लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान गरीब जनता की ओर नहीं है आखिर सरकार की कौन ऐसी कमी के कारण सालों से पानी की व्यवस्था गांधीनगर में नहीं हो पा रही है यहां तक की कुआं का पानी भी काफी गंदा और उसमें कई तरह के जल में रहने वाले मेंढक मछली यहां तक की कई तरह के कीटनाशक कीड़ा मकोड़ा पानी में गिर जाते हैं फिर भी लाचार होकर लोगों को पानी पीना पड़ता है और इस पानी से भोजन एवं स्नान करना पड़ता है। मायूस मुन्ना साह, रानी देवी, अरुणा देवी, द्रोपदी देवी ,सुशीला देवी, रामदुलारी देवी तारा देवी ,शारदा देवी एवं साहित्यकार डॉ दीपांकर के अलावे सैकड़ो लोगों ने एक स्वर में कहा दीपावली और छठ पर्व हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व होता है इसके बावजूद भी पानी की व्यवस्था यहां पर नहीं होगा तो हमलोग सड़क जाम कर देंगे। विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से केवल आश्वासन ही मिलता है कि जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था होगी ।हम गरीबों की समस्या कौन सुनेगा तब हम लोगों ने समाजसेवी स्काउट गाईड के प्रशिक्षक मुकेश आजाद से फरियाद किया कि हम लोगों की बात सरकार तक पहुंचाई जाए ताकि जल्द से जल्द जल नल की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो सकेlप्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जल नल योजना संबंधित समस्या का आवेदन भी दिया गया जिसमें जनता ने पानी से जुड़ी अपनी समस्या को आवेदन में रखा।लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है।