दारोगा भर्ती परीक्षा में स्नातक के वर्तमान छात्रों को भी मिले मौका, छात्र लोजपा ने सीएम से की मांग

PR Desk
By PR Desk

पटना। बिहार सरकार द्वारा दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर जारी नियमावली को लेकर छात्र लोजपा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। छात्र लोजपा का कहना है कि सरकार ने जो नियम बनाए हैं, उसमें स्नातक के 2017-20 सत्र के छात्रों को शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। जिसे इन छात्रों के लिए सही नहीं कहा जा सकता है। शनिवार को सरकार के इस नियम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान के पास विरोध प्रदर्शन किया है।

छात्र लोजपा का कहना है कि सभी जानते हैं कि इस साल कोरोना के कारण स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके कारण वह सफल नहीं हो सके। अब इसका खामियाजा इन छात्रों को उठाना पड़ रहा है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सरकार के इस फैसले के प्रदेश के चार लाख छात्र वंचित हो जाएंगे।

परीक्षा फॉर्म की तिथि हो तय

छात्र लोजपा प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार ने कहा है कि राज्य सरकार विवि में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा की तिथि घोषित करे, साथ ही भर्ती परीक्षा के नियमों में बदलाव किया जाए। जब तक ऐसा नहीं किया जाता है। छात्र लोजपा पूरे प्रदेश में अपना आंदोलन करेगी।

Share This Article