सासाराम: लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रोहतास पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 वंदना कुमारी के नेतृत्व में जिले के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में एंटी नक्सल ऑपरेशन एवं एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें सीआरपीएफ एवं रोहतास थाने की पुलिस शामिल रही। जिले के रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत नागाटोली, धनसा एवं बडका बुधवा सहित अन्य दुर्गम क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया गया तथा इस दौरान डीएसपी वंदना कुमारी ने कई मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया। लोगों को बेफिक्र एवं भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए आश्वस्त किया गया कि रोहतास पुलिस आपकी सेवा पूरी तत्पर है।
वहीं एरिया डोमिनेशन के माध्यम से पुलिस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा असमाजिक तत्वों को भी साफ संदेश दिया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रयास बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। एरिया डोमिनेशन के दौरान रोहतास थानाध्यक्ष सहित सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवान मौजूद रहे।