NEWSPR DESK- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रिचार्ज सिस्टम को बिजली विभाग से अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं कर पा रहें है। इसके चलते लोगो की परेशानी बढ़ गई है।रिचार्ज कराकर भी बिना बिजली के रह रहे हैं। बता दे की इसके चलते लोगो में भी गुस्सा बढ़ रहा है।
पिछले साल तिलक मैदान बिजली कार्यालय हुई तोड़फोड़ के बाद अधिकारी सबक नहीं ले रहे। बताते चलें की रामपुर दक्षिण हथौड़ी निवासी रामआधार शाही ने उपभोक्ता संख्या 1201078148 देकर बिजली अधिकारी से शिकायत की है। कहा गया है की जब बिजली कटी तो बैलेंस माइनस 67रुपए थी।
बता दे की इसके बाद बेटे ने 3 बार रिचार्ज किया।पहला रिचार्ज 450 रुपये का, दूसरा रिचार्ज 600 रुपये का तथा तीसरा रिचार्ज 600 रुपये का किया गया।
तीनों रिचार्ज का मैसेज भी आया लेकिन बिजली नहीं आई ।
उसके बाद रात को बिजली आई। इस कारण लोग गर्मी से परेशान हो गए।