हवाई जहाज जैसी सुविधाएं लेकिन किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं…

Patna Desk

NEWSPR DESK- रफ्तार और बेहतर सुविधाओं के चलते वंदे भारत ट्रेन, रेल यात्रियों की पहली पसंद बन गई है. बता दे की किराया थोड़ा ज्यादा होने के चलते बहुत लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है। इसलिए अब वंदे भारत ने स्लीपर की सुविधा देने जा रहा है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पिछले महीने ही स्लीपर कोच का कार बॉडी स्ट्रक्चर लॉन्च कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में 7 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें अलग-अलग रुट्स पर चलेंगी. सबसे खास बात है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कई सुविधाओं से लैस है और देश में रेल यात्रा में क्रांति ला सकती है. इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधा कुछ राजधानी एक्सप्रेस से अच्छी बताई जा रही है।

खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच की तस्वीर जारी कर चुके हैं.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रोटोटाइप में 1 एसी फर्स्ट कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और 11 एसी 3-टियर कोच शामिल होंगे.

बता दे की वंदे भारत का स्लीपर ट्रेन के वाशरूम फ्लाइट से प्रेरित है।

यह हवाई जहाज में मॉड्यूलर फिटिंग वाले बायो-वैक्यूम टॉयलेट जैसा होगा.

Share This Article