तारापुर विधान सभा के 340 मतदान केंद्रों के लिये बनाए गए कुल 375 मेडिकल किट

Patna Desk

जमुई लोक सभा के अंतर्गत आने वाले तारापुर विधान सभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है. जिसके लिये मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कर्मियों और मतदाता के लिये सभी प्रकार की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी पूर्ण कर ली गयी है. चुनाव को लेकर तारापुर विधान सभा के सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल कीट के साथ एक नर्स और एक आशा को तैनात किया गया है. वहीं चुनाव के दौरान क्षेत्र में प्रखंड में दो-दो एंबुलेंस के साथ चिकित्सक को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.

तारापुर विधान सभा के 340 मतदान केंद्रों के लिये कुल 375 मेडिकल किट बनाए गए है । सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग के डिमांड के अनुसार सभी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने स्तर से पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर तारापुर विधान सभा क्षेत्र के सभी 340 मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कर्मियों के लिये कुल 340 मेडिकल किट निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है.

जिसमें प्रत्येक मेडिकल किट में मतदान कर्मियों के लिये 6 मास्क, एक हेंड सेनेटाइजर, दर्द की दवा, पारासिटामोल, रूई, बैंडेज, डिटॉल सहित सभी आवश्यक दवायें दी गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि इसके अतिरिक्त तारापुर विधान सभा क्षेत्र के सभी 340 मतदान केंद्रों पर दो-दो मेडिकल किट दिया गया है. जिसमें ओआरएस, पेट दर्द की दवा जैसे डायकलोफेनिक, पारासिटामोल, बैंडेज, कॉटन, सर दर्द की दवा सहित अन्य आवश्यक दवा दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान दो मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है. जिसमें एक सेंट्रल मॉनिटरिंग सेंटर मुंगेर मुख्यालय में बनाया गया है. जबकि दूसरा मॉनिटरिंग सेंटर तारापुर अनुमंडल अस्पताल में बनाया गया है. जहां चिकित्सक व कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जो चुनाव के दौरान क्षेत्र में मतदाता व मतदान कर्मियों को आवश्यकतानुसार मेडिकल सर्विस उपलब्ध करायेंगे प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक नर्स व एक आशा को किया गया तैनात ।

 

Share This Article