सब्जियों से बरस रही आग, रेट पूछ कर हैरान रह जा रहे खरीदार

Patna Desk

NEWSPR DESK-   स्वस्थ रहने के लिए हरी साग-सब्जियों काे खाना फायदेमंद होता है। अगर बात करें गर्मी के मौसम की तो बीमारी से बचने के लिए हरी साग सब्जी व सलाद आदि खाने की सलाह चिकित्सक देते हैं। लेकिन सब्जी के दाम तो आसमान छू रहे है।

आलू का दाम काफी अधिक हो गया है। इससे जो लोग ढ़ाई या पांच किलो आलू खरीदते थे वे एक किलो पर खरीद रहे हैं। सोमवार को बाजार में आलू 140 रुपये में पांच किलो बिका।

गर्मी के दिन में स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद सलाद के लिए टमाटर व खीरा खरीदने में भी लोग कंजूसी कर रहे हैं। टमाटर व खीरा दोनों कुछ दुकानदार 30 तो कुछ 40 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं।

Share This Article