जिलाधिकारी ने शहर वासियों से मतदान करने की की अपील, कहा- पहले मतदान फिर जलपान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर जैसे-जैसे लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 का दूसरा चरण नजदीक आता चला जा रहा है वैसे-वैसे भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी भागलपुर के मतदाताओं को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे आज घंटाघर चौक से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

 

मतदाता जागरूकता रैली का विधि वक्त उद्घाटन जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी डीसी कुमार अनुराग के अलावा कई पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस जागरूकता रैली में जीविका दीदी एनसीसी के बच्चे और निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी खुद मौजूद थे।

 

वहीं इस जागरूकता रैली में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया यह नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में कलाकार लोगों को मतदान देने की अपील करते दिख रहे हैं कोई जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है।

 

इसे हमें जरूर देनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा यह समानता का पर्व है पहले लोगों को मतदान करना है फिर जलपान करना है उन्होंने कहा भागलपुर में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत होना चाहिए इसके लिए हम लोगों को घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करना है।

Share This Article