NEWSPR DESK- यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाला एक किसान फूल की खेती से मालामाल हो रहा है. किसान ने कई बीघा खेतों में गुलाब लगाया है, जिससे उन्हें लाखों की कमाई हो रही है।किसान इससे पहले खेतों में अन्य फसलों को उगाता था, जो की उतना पैसा नहीं देता था . लेकिन किसान को जब गुलाब की खेती के बारे में पता चला, तो उसने इसकी खेती शुरू की. आज वह इससे तगड़ा मुनाफा कमा रहा है.
किसान का कहना है कि उसने लगभग एक एकड़ में गुलाब की खेती शुरु की थी, जिसका खर्चा 30 से 40 हजार रुपए आता है. जिसमें पेड़ों की कटाई, निराई और कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करना पड़ता है. इसके बाद इन खेतों में गुलाब की बहुत ही अच्छी फसल बनकर तैयार हो जाती है. गुलाब की खेती में 90 दिनों में फूल आना शुरू हो जाते हैं.