NEWSPR DESK- उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल गुरुवार सुबह चाय पर चर्चा करते हुए नजर आए. इसी के साथ उन्होंने लोगो से वोट के अपील की और चाय की चुस्कियां भी लगाई।वहीं अरुण गोविल को अपने बीच देखकर सेल्फी खींचने वालों का तांता लग गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. अब शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. इसमें मेरठ लोकसभा सीट सबसे ज्यादा अहम है.
मेरठ लोकसभा के चुनावी मैदान में रील लाइफ के राम यानी अरुण गोविल भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान अरुण गोविल रोड शो करते नजर आए, लेकिन अब चुनावी शोर थमने के बाद अरुण गोविल गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले. यहां उन्होंने युवाओं के बीच बैठकर चाय की चुस्की ली. इसी दौरान चुनावी चर्चा भी की और उन लोगों से राष्ट्र हित के नाम पर वोट भी मांगे. वहीं लोगों ने भी अरुण गोविल का दिल खोलकर स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया. अरुण गोविल को सुबह-सुबह अपने बीच देखकर लोग भी खासे उत्साहित हुए.
.