कैमूर पहुंचे महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार ने कहा शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और किसानों की समस्या होगी पहली प्राथमिकता

Patna Desk

 

कैमूर: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है सभी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं सभी लोग अपने-अपने मुद्दे को मतदाताओं के बीच रख रहे हैं। इसी क्रम में इंडी, महागठबंधन सासाराम संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी मनोज कुमार गुरुवार को कैमूर जिले के भभुआ कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन भभुआ पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। वही कार्यकर्ताओं ने फूल की माला से उनका जोरदार स्वागत किया। बताते चलें कि मनोज कुमार किसी पहचान के लिए मोहताज नहीं है हर वर्ग हर समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ है और राजनीतिक से उनके परिवार का पुराना रिश्ता है जहां उनकी मां यशोदा देवी कांग्रेस महिला सेल की अध्यक्ष रह चुकी है। तो वही उनके छोटे भाई की पत्नी सासाराम जिला परिषद सदस्य की अध्यक्ष हैं तो एक भाई कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड प्रमुख भी है। वही मनोज कुमार खुद 2019 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सासाराम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है सभी समुदाय सभी जाति के लोगों से इनका अच्छा रिश्ता है। गुरुवार को कैमूर जिले के भभुआ के जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में एक सभा आयोजित कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा ने किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार भारी मतों से विजई होंगे क्योंकि आज पूरे देश में महागठबंधन (India) की लहर चल रही है। महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार ने कहा कि राजनीति में, मैं जनता का सेवा करने के लिए आया हूं। जनता ने मुझे मौका दिया तो शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों के खेत के लिए पानी बिजली मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मैं अपने क्षेत्र में उद्योग धंधे भी उपलब्ध कराऊंगा। सभा में कांग्रेस जनों ने संकल्प लिया कि इस बार हर संभव प्रयास कर मनोज कुमार को विजई बनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह, विनोद पांडेय, सुरेंद्र पाल, राधेश्याम कुशवाहा, रमाकांत तिवारी, राजीव रंजन पांडेय, हरीश कुमार, आलोक रावत, जनार्दन पासवान, दिवाकर तिवारी, विनोद दुबे, कमलेश आजाद, संजय चौबे, संजय सिंह, सज्जन खां, सूचित पांडेय, सिद्धार्थ मिश्रा, अभिनव सिंह, मनोज यादव, रोजा फारुकी सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article