NEWSPR DESK- राज्य में स्कूलों के निरीक्षण में निकल रहे कर्मी को भीषण गर्मी परेशान कर रही है। एसी में रहने के आदी हो चुके अफसरों को लू लगने की शिकायतें मिली हैं।
बता दे की विभिन्न जिलों से मिली सूचना के अनुसार, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की खातिर बच्चों को दोपहर बारह बजे तक रुकना पड़ रहा है। इससे बच्चों को भीषण गर्मी से घर लौटने में परेशानी हो रही है।
केके पाठक (KK Pathak) के शिक्षा विभाग के एक उपनिदेशक ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान दोपहर की भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। इससे कई अफसरों की तबीयत खराब होने की शिकायतें मिली हैं।