पतंजलि के बाद अब बाब रामदेव का दूसरा प्लान, जानें सबकुछ

Patna Desk

NEWSPR DESK- योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रमोटर ग्रुप से पतंजलि आयुर्वेद के नॉन-फूड बिजनेस का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगी.

बता दे की पतंजलि फूड्स मुख्य रूप से खाद्य तेल कारोबार से जुड़ी कंपनी है. हालांकि, कंपनी ने नॉन-फूड प्रोडक्ट्स की उन कैटेगरीज का उल्लेख नहीं किया है जिनका वह अधिग्रहण करने के बारे में सोच रही है. लेकिन, सूत्रों ने कहा कि वह दांतों की देखभाल, होम केयर, पर्सनल केयर कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स हासिल करने पर विचार करेगी

 

विचारनिदेशक मंडल ने कंपनी अधिकारियों को इसकी जांच-परख करने, पेशेवरों को नियुक्त करने, प्रस्ताव के नियमों एवं शर्तों पर बातचीत करने और आगे के विचार के लिए ऑडिट समिति और निष्कर्षों की जानकारी देने के लिए भी अधिकृत किया. पतंजलि फूड्स ने अपने उत्पादों को मजबूत करने के लिए मई, 2021 में 60.03 करोड़ रुपये में पतंजलि नेचुरल बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के बिस्कुट व्यवसाय का अधिग्रहण किया था.

Share This Article