PATNA: बिहार में कोरोना का कहर देखते हुए बिहार सरकार ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है साथ ही इस लॉकडाउन में कई तरह की रियायतें भी दी गई है.
आपको बता दें कि अब बसों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है . साथ ही सब्जी और फल दुकानों को 2 दिन पहले सुबह 6:00 से सुबह 10:00 तक खोलने का जो आदेश दिया गया था. उस में कुछ बदलाव किए गए हैं.
नई गाइडलाइंस के अनुसार अब सब्जी , फल , मांस और मछली की दुकानें सुबह 6:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है. बिहार सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.