रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, चलेगी नौ स्पेशल ट्रेन

Patna Desk

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। पटना से रतलाम और दानापुर से उधना के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी।पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसे लेकर बताया कि गाड़ी संख्या 09122 दानापुर उधना एसी स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को,दानापुर से दोपहर 2:35 पर प्रस्थान कर आरा,बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 2 मई को 3:00 बजे उधना पहुंचेगी।

ट्रेन में तृतीय श्रेणी के 13 तथा वाताअनुकूलित द्वितीय श्रेणी के 6 कोच लगेंगे।वहीं गाड़ी संख्या 90401 जयनगर उज्जैन स्पेशल ट्रेन 29 मार्च को गाड़ी संख्या 09002 जयनगर उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को गाड़ी संख्या 091 04 मुजफ्फरपुर उधना स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को तो वही गाड़ी संख्या 09044 बरौनी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को गाड़ी संख्या पटना रतलाम स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09094 पटना सूरत एक स्पेशल ट्रेन 2 में को गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर सूरत स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को चुलाइ जाएगी।

Share This Article