नालंदा : जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। बिहार में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुके हैं, लेकिन पिछले चरणों में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इसी कारण नालंदा जिले में जहां 1 जून को मतदान होना है, वहां प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में बिहारशरीफ के टाउन हॉल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
उद्देश्य आगामी चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाना और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है। नालंदा जिले के जितने भी इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब, स्कूल और कॉलेज हैं, उन सभी को इस अभियान से जोड़ा गया है। साथ ही जितने भी कैंपस एंबेसडर बनाए गए हैं, स्काउट-गाइड और एनसीसी के बच्चे भी इसमें शामिल किए गए हैं। इन सभी लोगों से आम जनता को मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक करने को कहा गया है।