विश्व के सबसे तेज धावक का भी कोरोना ने नहीं छोड़ा पीछा, जानें कौन है वो

PR Desk
By PR Desk

पटना। कोरोना महामारी ने हर विश्व के हर तबके को प्रभावित किया है। इस बीमारी से जूझनेवालों में गरीब-अमीर, राजनेता, उद्योगपति, कलाकारों और खिलाड़ियों में शामिल हैं। अब इस सूची में कभी विश्व में सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट भी शामिल हो गए हैं। जमैका के एक एफएम द्वारा बोल्ट के संक्रमित होने की पुष्टि की है। अब उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।

हाल में मनाया था जन्मदिन

बताया जा रहा है बोल्ट के पॉजिटिव पाए जाने का कारण उनकी महामारी को लेकर बरती गई लापरवाही है। बोल्ट ने कुछ दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था जहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोग पार्टी में शामिल थे. पार्टी में इंग्लिश फुटबॉलर रहीम स्टर्लिग भी शामिल थे।

Share This Article