NEWSPR DESK नालंदा -जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और लोगों को अपने मतदान का सही सही उपयोग करने के लेकर लगातार जागरूकता अभियान जलाकर लोगों को जागरुक कर रही है।ताकि चुनाव के दिन मतदाता बेहिचक अपनी मतों का प्रयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के भागीदारी बने। लेकिन पिछले कुछ दिनों से नालंदा जिले में कई ऐसे इलाके हैं जहां सड़क, पुल नहीं बनने के कारण ग्रामीण अभी से ही वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिन इलाकों से वोट बहिष्कार करने की सूचना मिल रही है। उन इलाकों में जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को उनके मतों के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि कुछ इलाकों में राजनीतिक स्टंट के तहत ग्रामीणों को बहकाया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण वोट बहिष्कार की बात कर रहे हैं। ग्रामीणों की जो भी जायज मांगे हैं उसे अवश्य पूरा किया जा रहा है। अगर कोई ग्रामीणों को भड़काने की कोशिश कर रहा है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।