गर्मी में बढ़ सकता है बिजली का बिल,कनेक्शन का लोड बढ़ाने की तैयारी शुरू….

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मी और सर्दी में बिजली की चोरी बढ़ जाती है। बता दे की सरकार के तरफ से गर्मी में बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। बिलिंग के साथ मीटर रीडर हर घर के मीटर की जांच कर रहे हैं। स्वीकृत लोड के अनुसार आ रही ज्यादा डिमांड को संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे मीटर की सूची तैयार कर अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

 

 

स्थिति यह है कि ओवरलोडिंग के कारण सप्लाई ट्रिप करती है। इस समस्या के स्थायी निदान के लिए विभाग ने मीटर रीडर को जिम्मेदारी सौंपी है। बिलिंग के लिए पहुंच रहे कर्मचारी बिल निकालने के साथ स्वीकृत लोड और आ रही डिमांड को दर्ज कर रहे हैं।

 

कई उपभोक्ताओं के यहां कनेक्शन तो दो किलोवाट का स्वीकृत है, लेकिन डिमांड 2.5 से तीन किलोवाट तक की आ रही है। ऐसे उपभोक्ताओं के यहां मकान की बनावट (दो मंजिला एवं तीन मंजिला) के साथ घर में संचालित उपकरणों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। सर्वे के बाद विभागीय स्तर पर लोड को बढ़ाकर तीन किलोवाट किया जाएगा।

Share This Article