NEWSPR DESK -पटना के सभागार में हुए मखाना पर कार्यशाला के आयोजन मे कई जिलों से उत्पादक किसानों ने भाग लिया।दरभंगा मधुबनी मधेपुरा सुपौल कटिहार पूर्णिया किशनगंज समेत कई जिलों से यहां पर उत्पादक किसान पहुंचे इस दौरान कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने इन जिलों के मखाना उत्पादक किसानों के साथ मखाना उत्पादन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में संवाद किया।
वहीं उत्पादक किसानों एवं श्रमिकों की चुनौतियों को समझा. उसी के साथ आपको बता दें कि 10 जिलों में 3393 गांव में मखाना की खेती शुरू हुई है जो काफी अधिक है जिससे राज्य और किसानों को काफी लाभ मिलेगा।