शॉपिंग वेबसाईट पर पैसे रिटर्न का झांसा देकर ठगे पैसे…

Patna Desk

NEWSPR DESK-  पहले बैंक से पैसे लूटे जाते थे। लेकिन अब साइबर अपराधियों ने एक और नया तरीका निकाल लिया है। बता दे की अनजान व्यक्ति को एटीएम व आधार नंबर बताना महिला को महंगा पड़ गया। रिफंड के नाम पर ठग ने पहले अव्वलडेस्क एप डाउनलोड कराया। इसके बाद अलग-अलग बार में बैंक खाते से 6.73 लाख रुपये निकल लिए।

काठगोदाम पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी निवासी महिला के पास शुक्रवार को राहुल मंडल नाम के युवक का फोन आया, जिसने खुद को शापिंग वेबसाइट का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और महिला को एक आनलाइन शापिंग कंपनी का रिफंड भेजने का झांसा दिया। ठग ने अव्वलडेस्क एप डाउनलोड कराया।

पहले दो बार में जालसाज ने महिला के फोन से 14291 रुपये काट लिए। तीसरी बार में 15942 रुपये वापस करने की बात कहकर ट्रांजेक्शन पिन, आधार नंबर, एटीएम पिन दर्ज करने को बोला। ठग के बताने पर महिला ने सारी जानकारी एप पर अपलोड कर दी।

Share This Article