NEWSPR DESK- राजधानी पटना के पांच लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं सहित राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं का सिस्टम में दोष के कारण एनर्जी चार्ज नहीं कट रहा है। बता दे की उपभोक्ता अतिरिक्त राशि जमा कर लें। अन्यथा एक साथ बिजली कट जाएगी। ज्यादा संख्या में डिस्कनेक्शन होने की स्थिति बिजली कटने के बाद रिचार्ज में समय लग सकता है।
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लहमिटेड (ईईएसएल) राज्य में 16 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के विद्युत टैरिफ को अपने सिस्टम में लोड कर रहा है। इस बीच तकनीकी समस्याएं आ गई है। दो मई से अब तक राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं का एनर्जी चार्ज नहीं कट रहा है। सुधार होने में और तीन दिन लगेंगे।