अजित की रिपोर्ट
शेखपुरा: कोरोना काल के बीच बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगया गया है इस बीच सरकार ने कई रियायतें भी दी है साथ ही बता दें कि सरकार की तरफ से बसों के परिचालन का भी आदेश जारी कर दिया गया है है इसे में कई नियम ही लगाए गए है सरकार ने कई गाइडलाइन्स भी जारी किये गए है.
लेकिन परिवहन नियमों से बेफिखर है कुछ वाहन चालक, नियमों के विपरीत धड़ल्ले से सोशल डिस्टेंस का उलंघन कर यात्रियों को वहान में बैठाया जा रहा है. कोरोना के संक्रमण से बेपरवाह ये लोग संक्रमण को दावत दे रहें है.
बता दें शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौनी कोयला सड़क मार्ग की यह स्थिति है। वाहन पर यात्री भरे हुए है . इन यात्रियों को न तो परिवहन एक्ट का कोई परवाह है न ही कोरोना वायरस से डर है ऐसे में यात्रियों का जान जोखिम में डाल कर यात्री अपने घर और गांव पहुंचने को मजबूर है। दूसरी तरफ नियमों के पालन कराने वाले भी मूकदर्शक है.