गृह मंत्री अमित शाह आज पहुचेंगे पटना, कल करेंगे बिहार में ताबड़तोड़ रैली…

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में चार चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है। अब पांचवे चरण के तहत राज्य की पांच सीटों (सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर) पर 20 मई को मतदान होना है। इसी क्रम में  पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए है।  इस क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना आ रहे हैं।

अमित शाह राजधानी के होटल मौर्य में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन गुरुवार को सीतामढ़ी और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। सीतामढ़ी से एनडीए की ओर से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार है। मधुबनी से अशोक यादव फिर से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी हैं। बिहार में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में जिन पांच सीटों पर मतदान होने जा रहा है, इनमें चार सीटों पर दोनों गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार एक-दूसरे के लिए नये हैं।

 

Share This Article