पांचवें चरण में चल रहा मतदान प्रक्रिया, मुजफ्फरपुर में इतने उमीदवार

Patna Desk

 

बिहार में आज पांच सीटों पर पांच चरणों में मतदान प्रक्रिया चल रही है।मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल प्रत्यासी की संख्या 26 है।बता दे मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओ की संख्या 18 लाख 65 हजार 319 है।

जिसमे पुरुष मतदाता – 9 लाख 82 हजार 931

महिला मतदाता की संख्या – 8 लाख 80 हजार 12

ट्रांसजेंडर वोटर- 54

मुजफ्फरपुर 15 लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा किस जाति के मतदाता हैं – भूमिहार सवर्ण मतदाता है।  बता दे मुजफ्फरपुर में कौन सी जाति से कितने वोटर है।

सामान्य – 22%

ओबीसी- 24%

ईबीसी – 29%

एससी – 14 %

मुस्लिम- 10%

मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नियत समय पर सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू है।मॉक पोल सभी बुथों पर नियत समय पर हुआ।वास्तविक मतदान शुरू होने के पूर्व 11 बीयू, 2सीयू ,11 वीवीपैट रिप्लेस हुए हैं।वास्तविक मतदान नियत समय पर शुरू होने के उपरांत मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में पूरा एक सेट ,एक वीवीपैट तथा कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में पूरा सेट बीयू सीयू बदले गये है।शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

Share This Article