NEWSPR DESK- आगरा में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में एक नए मामले में साइबर ठग ने ठेले पर नमकीन बेचने वाले को अपना शिकार बनाया और उसके खाते से 82,500 रुपए निकाल लिए. बता दे की इधर, नमकीन बेचने वाला जब बैंक पहुंचा तो उसे साइबर ठगी की जानकारी हुई. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. उसने पुलिस को बताया कि वह गांधी चौराहे पर नमकीन का ठेला लगाता है और उससे KYC अपडेट के बहाने ठगी की गई है. इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए कई टीमों का गठन किया और 24 घंटों के भीतर ही साइबर ठग को अरेस्ट कर लिया और उससे रकम बरामद कर ली है.
इंस्पेक्टर शमशाबाद वीरेश पाल गिरी ने बताया कि धमेना रोड पर संतोष नाम का युवक गांधी चौराहे पर नमकीन का ठेला लगाता है. संतोष ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया था कि ललित नाम का युवक पेटीएम कर्मचारी बनकर उसके पास आया था. उसने पेटीएम खाते की केवाईसी अपडेट कराने के लिए कहा था. इसके लिए मोबाइल से ओटीपी मांगा था. संतोष ने उसको ओटीपी बता दिया था; उसे यह भरोसा था कि यह ओटीपी जानकारी अपडेट करने के लिए पूछा गया है. इसके बाद युवक ने सतीश की पत्नी से एक मशीन पर अंगूठा लगवाया था, इतना करने के बाद ललित वहां से चला गया था.