NEWSPR DESK- एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अब बिजनेस क्लास सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने हा कि वह देश के सबसे बिजी और व्यावसायिक रूटों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सेवा शुरू करेगी. यह सुविधा इस साल के आखिरी तक चालू हो जाएगी. एयरलाइन अगस्त में बिजनेस क्लास सर्विस के ऑफर, लॉन्च की तारीख और किराए के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी. इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Interglobe Aviation Ltd) कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में बीते साल की तुलना में इंडिगो से यात्रा करने वाली यात्रियों की संख्या में लगभग 13 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इंडिगो के सीईओ पीटर एलबर्स ने बताया, “हम इंडिगो की यात्रा में इस नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं और हमारा मकसद लोगों की आकांक्षाओं से जुड़कर राष्ट्र के लिए और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना है.” उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारा मानना है कि जैसे-जैसे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है, नए भारत को यात्रा व्यवसाय चुनने के लिए और भी अधिक ऑप्शन उपलब्ध करना हमारा सौभाग्य है