NEWSPR DESK- पूरे देश भर में साइबर ठगों का कहर बढ़ते जा रहा है। बता दे की ऐसी ही एक खबर फिर से निकल कर सामने आई है। ये मामला बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर के मोहम्मदपुर के रहने वाले विवेक कुमार त्रिपाठी ने मार्च 2024 में फेसबुक पर एक विज्ञापन के जरिए शेयर बाजार में निवेश किया था। ठगों के झांसे में आकर उन्होंने 51 लाख 48 हजार रुपए का निवेश कर दिया। इस बीच उन्हें पांच लाख 58 हजार रुपए बतौर लाभ के रूप में साइबर ठगों ने दिया भी। आपको बता दे की पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने अपने शेयर खाते से मूलधन वापस देना चाहा तो वह नहीं हो सका।
जब उन्होंने संबंधित मोबाइल एप के कस्टमर केयर से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि उनका क्रेडिट स्कोर कम है। झांसे में लेते हुए उनके कंपनी में एक करोड़ 43 लाख 55 हजार 414 रुपए होने की बात कहकर मिलने वाला लाभ काटकर देने की बात कही गई, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की मदद करने से मना करा दिया।