NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और अब 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना है। बता दे की इस बीच बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में सभा चुनाव के वीर योजना पर मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि ”अब कांग्रेस के पास जीतने का कोई हथकंडा नहीं बचा है इसलिए ये अफवाह फैला-फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हम आरक्षण, संविधान और अग्निवीर योजना को लेकर स्पष्ट कर चुके हैं फिर भी ये लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं तो ये समझ आ रहा है कि ये लोग पूरी तरह से नीचे गिरकर राजनीति करने में हैं।”
कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस ने पहले प्रदेश में सत्ता में आने के लिए मेरी माताओं,बहनों, बेटियों 1500 रुपए हर महीने देने के नाम पर ठगा और अब उनके राष्ट्रीय नेता हिमाचल में आकर 8500 रुपए प्रतिमाह देने का झूठ फैला रहे हैं।